पुलिस ने दबोचा जोगेंद्र हत्याकांड का आरोपी


सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया हत्यारोपी।
सहारनपुर।(आरएनएस ) गंगोह कोतवाली पुलिस ने गांव सनौली में हुए जोगेंद्र हत्याकांड में वांछित चल रहे एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस इस मामले में तीन हत्यारोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गंगोह कोतवाली प्रभारी भगतसिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गंगोह कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव सनौली में खेत की चकरोड़ के विवाद को लेकर जोगेंद्र पुत्र जनेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जोगेंद्र के परिजनों द्वारा लोकेश पुत्र करेशन, कुलविंद्र व रविंद्र उर्फ बिंदर पुत्रगण प्रेम, बिंदर व अंकित पुत्रगण पवन, अंकित पुत्र सुरेंद्र, सोनू पुत्र महीपाल निवासीगण सनौली को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही तीन हत्यारोपियों लोकेश, बिंदर व कुलविंद्र को दबोचकर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि आज पुलिस टीम ने नकुड़ रोड से जोगेंद्र हत्याकांड में वांछित चल रहे अंकित उर्फ अंकुर पुत्र पवन निवासी ग्राम सनौली थाना गंगोह को दबोच लिया तथा अंकित का चालान काटकर जेल भेज दिया।