पुलिस ने दबोचे चार शातिर बदमाश, पटाखा व्यापारी के यहां हुई डकैती का किया खुलासा


सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे व जानकारी देते एसएसपी।
सहारनपुर।(आरएनएस ) थाना कुतुबशेर पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पटाखा व्यापारी के मकान में हुई डकैती की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सीसीटीवी, पर्स, मोबाइल फोन व अवैध असलाह बरामद कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 15 दिसम्बर को थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत मानकमऊ निवासी पटाखा व्यापारी सुभाष चोपड़ा पुत्र मनोहर के मकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने चैकीदारों को बंधक बनाकर दो सीसीटीवी कैमरे, पर्स, मोबाइल आदि लूट लिया था। इस सम्बंध में पीड़ित ने थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने गुग्गा म्हाड़ी के पास सबदलपुर तिराहा से चार शातिर बदमाशों नीटू पुत्र नौरतू निवासी जंधेड़ी थाना सदर बाजार, जोनी पुत्र विजयपाल निवासी रत्नाखेड़ी थाना कुतबशेर, मोहर सिंह पुत्र नानकू निवासी अनंतमऊ थाना नानौता व जनेश्वर सैनी पुत्र जगदीश निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर को दबोचकर उनके कब्जे लूट के दो सीसीटीवी कैमरे, एक पर्स, एक मोबाइल, एक आधार कार्ड, तीन अवैध तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान  दबोचे गए आरोपी नीटू ने बताया कि उसके फरार साथी सलमान पुत्र नाजर निवासी रत्नाखेड़ी थाना कुतुबशेर, पोपीन पुत्र रकमसिंह निवासी कुतुबखेड़ी थाना गंगोह व अनिल पुत्र जसवीर निवासी पीरमाजरा थाना कुतुबशेर है। नीटू ने बताया कि उसकी मुलाकात जनेश्वर सैनी से जेल में हुई थी जब वह हत्या के मामले में सहारनपुर कारागार में बंद था। तब जनेश्वर ने उसे पटाखा व्यापारी सुभाषा चोपड़ा के बारे में बताया था। इस पर हमने जेल से निकलकर 14 दिसम्बर को जनेश्वर के घर आकर मैं व मेरे साथी अंकुर, सलमान, जोनी, पोपिन, मोहर सिंह पहुंचे तथा जनेश्वर सैनी के साथ मिलकर सुभाष चोपड़ा के घर का मौका मुआयना किया तथा 15 दिसम्बर को बरामद असलाहों से लैस होकर सुभाष चोपड़ा के घर में घुस गए थे तथा लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के आरोपी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।