रिपब्लिकन पार्टी कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


 ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवास जांच की गलत रिपोर्ट भेजने का लगाया आरोप
उरई।(आरएनएस ) गरीब आवास योजना के तहत ग्राम विकास अधिकारी नौसादअली द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पर गलत आख्या देने से नाराज भारतीय रिपब्लिकन पार्टी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को सौपते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी की किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की साथ ही गरीबी मे निवास कर रहे आवेदक को आवास दिलवाने को कहा।
भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपते हुए अवगत कराया है कि 2019 मे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब आवास योजना के तहत आवास के लिए मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पर आवेदन किया था जिसकी जांच ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गढर ब्लाक डकोर मे तैनात नौसादअली को दी गई थी। जिसमे जांच के दौरान ग्राम विकास अधिकारी नौसदअली द्वारा गलत आख्या देते हुए कहा कि आवेदनकार्ता की मां को पूर्व मे आवास मिल चुका है। तथा आवेदक के भाई का मकान पक्का बना है। जबकि अभी तक उक्त लोगो को सरकार द्वारा किसी तरह का आवास नही मिला। शिकायतकर्ता आवेदक अपनी मां के साथ रहता है शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा सरकार से मांग की गई थी कि पात्रता के आधार पर एक आवास दे दिया जाये। जिसकी जांच ग्राम विकास अधिकारी नौसादअली को दी गई थी। जिसकी जांच ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 1 नवम्बर 2019, 12 दिसम्बर 2019 एवं 1 जनवरी 2020 को गलत एवं असत्य रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पर भेज दी साथ ही खण्ड विकास अधिकारी डकोर एवं प्रभारी अधिकारी को गुमराह किया है। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त प्रकरण की किसी सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराई जाये तथा दोषी पाये जाने पर नौसादअली गा्रम विकास अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की जाये तथा आवेदककर्ता की भी जांच कराई जाये तथा जांच के दौरान पात्र पाये जाने पर आवेदक को आवास दिलवाया जाये। इस मौके पर साकिर अहमद, मनोज कुमार अहिरवार, मुन्नी लाल कुशवाहा, जयनारायण, महिपाल सिंह, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।