सडक हादसे में तीन भाईयों की मौत से नगला लोका में मचा कोहराम-राया-बलदेव मार्ग पर खानपुर मैरिज होम के समीप रात करीब एक बजे हुआ हादसा
मथुरा।(आरएनएस ) शादी समारोह से वापस लौट रहे तीन भाईयों की राया मथुरा रोड पर सडक हादसे में मौत हो गई। गांव हथकौली निवासी सूर्यकांत उर्फ सूर्या (20) पुत्र योगेंद्र, उसका चचेरा भाई कान्हा (18) पुत्र राजन सिंह और परिवार का शैलेंद्र सिंह (18) पुत्र महाराज सिंह सोमवार को नगला लोका निवासी मामा देवकीनंदन की बेटी की शादी में महावन में गए थे।
थाना बलदेव क्षेत्र में सोमवार की रात राया-बलदेव मार्ग पर खानपुर मैरिज होम के समीप तीन भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों भाई ममेरी बहन की शादी से गांव लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत से बलदेव क्षेत्र के गांव हथकौली में कोहराम मच गया, वहीं शादी समारोह में मातम पसर गया।
शादी समारोह से सोमवार की रात एक बजे तीनों गांव के लिए निकले। मैरिज होम से 300 मीटर दूर तीनों घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले चालक वाहन को भगा ले गया।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया। मोबाइल के आधार पर पुलिस ने सूर्यकांत के फूफा नरोत्तम सिंह को मौत की सूचना दी। शादी समारोह में खलबली मच गई। परिजनों को यह खबर पता लगी तो परिवारों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक शशिप्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों युवक वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
सडक हादसे में तीन भाईयों की मौत से नगला लोका में मचा कोहराम -राया-बलदेव मार्ग पर खानपुर मैरिज होम के समीप रात करीब एक बजे हुआ हादसा