सहारनपुर के अघ्याना में शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते राज्यमंत्री डा. धर्मसिंह सैनी।


सहारनपुर। (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी व कैराना लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप चैधरी ने आज नकुड़ विकास खंड के गांव अघ्याना में राजकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास कर आसपास के छात्र-छात्राओं को सौगात देने का काम किया। इस डिग्री कालेज के निर्माण से गांव अघ्याना के आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने में सुविधा मिलेगी। गांव अघ्याना में डिग्री कालेज के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि ग्रामीणों के प्रयास से ही गांव में डिग्री कालेज के निर्माण का सपना पूरा हो सका है जिसका फायदों केवल ग्रामीणों को ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों को मिेलेगा। क्षेत्रीय सांसद प्रदीप चैधरी ने कहा कि डिग्री कालेज का निर्माण नकुड़ क्षेत्र के लिए गौरव के साथ-साथ एक ऐतिहासिक क्षण भी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में कई सौगात दी है जिससे हमारे हर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते भाजपा नेता पवन सिंह राठौर, राजसिंह, चै. हरपाल सिंह, अशोक ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में भी जानकारी दी।  इस दौरान उपजिलाधिकारी पूरण सिंह, ग्राम प्रधान सविता त्यागी, प्रीतम त्यागी, राजकुमार सरपंच, राकेश वर्मा, राजेंद्र खारीबांस, मा. कृष्णदत्त, विपिन आर्य सहित अधिकारी मौजूद रहे।