सहारनपुर में काउंसिलिंग के दौरान मौजूद पीड़ित दम्पत्ति।


सहारनपुर। (आरएनएस ) जनपद पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में अधिकारियों व काउंसलरों ने दो पक्षों में सुलह-समझौता कराकर उन्हें एक साथ रहने को राजी कर लिया। पुलिस लाईन स्थिम महिला परामर्श केंद्र में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती कल्पना त्यागी के नेतृत्व में काउंसलरों द्वारा दो पक्षों में सुलह समझौता करा लिया गया। आज कुल 12 पक्षों को नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग के दौरान मरयम पुत्री राशिद निवासी तेलीपुरा थाना कोतवाली देहात व अमजद पुत्र इकराम निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी तथा सहरीन मलिक पुत्र अफजाल मलिक निवासी घोघरेकी थाना कोतवाली देहात व इसरान पुत्र इकराम निवासी सलेमपुर थाना सरसावा में सुलह समझौता कराया गया। इस दौरान काउंसलर श्रीमती सुरभि सिंह, अनुपम महाजन, प्रेमनाथ छोकर, शाहिद अहमद, के. एल. डाबरा, महिला आरक्षी, ज्योति, पूजा, मीनू आदि मौजूद रहे।