भ्रष्ट जाँच अधिकारी से नाखुश ग्रामवासीसीतापुर के गोंदलामऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढकहा में जांच करने पहुचे थे अधिकारीग्रामवासियो के शिकायत के बाद जांच करने पहुची थी जाँच टीमग्राम प्रधान पर भरस्टाचार का है आरोप
लखनऊ।(आरएनएस ) प्रधानमंत्री आवास इन्द्रा आवास शौचालय साफ सफाई का पैसा कागजो में डकार गया ग्राम प्रधान जिसकी शिकायत ग्रामवासियो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी जिसके बाद जिलाधिकारी सीतापुर ने जांच करने ले लिए जिले से प्रदीप कुमार सहायक अभियंता ,अमरेश मणि तिवारी सहायक आयुक्त सहकारिता को जांच सौप दी ।।
जिसके बाद गुरूवार को जांच करने उपरोक्त दोनों अधिकारी गाव में पहुँचे ।
वहा मौजूद 500 लोगों ने अपनी शिकायतें सक्ष्म अधिकारी के सामने रखी लेकिन उपरोक्त अधिकारी अमरेश मणि ग्राम प्रधान से मिली भगत कर के चलता बना