शोपियां में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़ जारीजम्मू,20 जनवरी (आरएनएस)। दक्षिणी कश्मीर में शोपियां के वाची इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आज सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि वाची इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। आनन-फानन सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इलाके में दो आतंकी छिपे होने की आशंका है। इस साल की यह तीसरी मुठभेड़ है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की भी बात कही लेकिन सुरक्षाबलों की इस अपील को दरकिनार करते हुए आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे हैं। वहीं सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी संगठन घाटी का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। वहीं सेना की मुस्तैदी आतंकी संगठनों के नाापाक इरादों को सफल नहीं होने दे रही है।
शोपियां में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़ जारी