सूचना न देने आयोग में तहसीलदार 28 जनवरी को तलब


फिरोजाबाद।(आरएनएस ) सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआँ की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक टूण्डला के शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर चार पर हुइ।
बैठक में उन्होंने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस टूंडला में दिनांक 2 जुलाई 2019 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय की अध्यक्षता में शिकायत करते अवगत कराया था कि विगत वर्ष मुझ शिकायतकर्ता द्वारा आय एवं व्यय तथा भ्रष्टाचार आदि व्यय से संबंधित कुछ आवश्यक सूचनाएं मांगी गई थी जिस पर संदर्भित कार्यालय के पत्रांक संख्या 1188 के माध्यम से सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिनसे स्पष्ट हुआ है कि नगर पालिका परिषद टूंडला में स्वच्छ भारत अभियान व अन्य जनहित वह जन कल्याणकारी योजनाओं मैं लाखों रुपए की धनराशि का बंदरबांट कर शासन द्वारा भेजी गई धनराशि का धड़ल्ले से दुरुपयोग किया गया है। जिसकी जांच आप अपने स्तर से अभिलंब कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उनका कहना है कि उस शिकायत को जिलाधिकारी ने निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी टूंडला कृष्णपाल तोमर को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए निस्तारण के लिए सौंपा था उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के. के पाण्डे को सौंप दी परंतु नायब तहसीलदार द्वारा शिकायत का गलत तरीके से निस्तारण किया गया। इसकी जानकारी के लिये जव सूचना का अधिकार के तहत सूचनायें तहसीलदार तहसील टूंडला कार्यालय से मांगी गई। सूचनायें उपलब्ध न कराने पर उन्होंने 20 सितंबर 2019 को विभागीय सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील की गई जिसके बाद भी सूचनाऐं भ्रामक एवं अपूर्ण दी गई। इसके बाद उन्होंने 26 नवंबर 2019 को राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील दायर की। जिस पर राज्य सूचना आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार टूंडला को समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 28 जनवरी 2020 को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक में विपिन कुमार, डॉ मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह बाबूजी, दिनेश जादौन, राजेश कुमार शर्मा, अजय यादव, अभय यादव, लोग उपस्थित रहे।