सुजैन और फैमिली संग डिनर इंजॉय करते दिखे रितिक रोशनरितिक रोशन और सुजैन खान की राहें भले ही जुदा हो चुकी हों लेकिन रिश्ता टूटने पर भी दोस्त कैसे रहा जा सकता है यह कोई इन दोनों से सीखे। न्यू इयर पर न सिर्फ रितिक और सुजैन बल्कि उनके बच्चे और दोनों साइड की फैमिली भी हॉलिडे मनाने विदेश पहुंची थी। अब इस दौरान की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें ये सभी रेस्ट्रॉन्ट में डिनर इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
सामने आई तस्वीर में सभी हाथ में ग्लास थामे कैमरे की ओर देखते हुए चीयर्स का पोज देते दिखे। इस दौरान उनके फेस पर खुशी और स्माइल देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह फोटो फ्रांस में लिया गया था।
सुजैन ने खुद भी इंस्टाग्राम पर हॉलिडे पिक्स शेयर की थीं, जिसमें वह अपने बच्चों, पूर्व पति रितिक और उनकी बहन व दोनों साइड की फैमलीज और दोस्तों के साथ बर्फ में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
वैसे रितिक और सुजैन अक्सर मुंबई में भी साथ में हैंगआउट करते दिख जाते हैं। सुजैन कई बार रितिक के कॉन्ट्रोवर्सी में आने पर भी खुलकर उनका सपॉर्ट करती दिख चुकी हैं। वह ऐक्टर के फोटोज पर कॉमेंट करने के साथ ही उनकी फिल्म को प्रमोट करती भी नजर आती हैं।
सुजैन और फैमिली संग डिनर इंजॉय करते दिखे रितिक रोशन