उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापनसहारनपुर में डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापारी।


सहारनपुर।(आरएनएस ) उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने देश में आॅन लाईन व्यापार से बर्बाद हो रहे खुदरा व्यापार व देश में व्यापारी समाज की हो रही अनदेखी के मामले में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर आगामी बजट में व्यापारियों को राहत देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग व महानगर प्रभारी विनीत कर्णवाल, महानगर संयोजक अनिल धारिया ने कहा कि आॅन लाईन व्यापार से देश का खुदरा व्यापार चैपट होने की स्थिति में है। इस व्यापार के कारण अमेजन, फ्लिपकार्ड, स्नैपडील जैसी विदेशी कम्पनियां भारत में 3.5 लाख रूपए का कारोबार कर रहे हैं जिससे भारत के लाखों फुटकर व्यापारियों का रोजगार चला गया है। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापाार को बचाने के लिए चार प्रतिशत की दर से बैंकों से ऋण दिलाने, बढ़ी दरें कम करने, छोटे व्यापारियों को आयुष्मान कार्ड देने, एक राष्ट्र एक टैक्स प्रणाली  लागू करने, टोल प्लाजा पर स्थानीय व्यापारियों को छूट देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार बहल, प्रांतीय युवा अध्यक्ष भारत कर्णवाल अमित माहेश्वरी, पं. अशोक कालिया, मन्नू शर्मा, ओमप्रकाश कंसल, राजीव फुटेला, संजय तिवारी, सुभाष सचदेवा, हरि कालड़ा, दीपक जैन, आदिल खान, सुभाष धमीजा, सुभाष सचदेवा, महेश्वर चानना, जगदीश पपनेजा, श्रीकृष्ण गुप्ता, रोहित सपरा, मनीष अरोड़ा, पंकज कालरा, कपिल बजाज, स. जोगेंद्र सिंह ठकराल, स. बलबीर सिंह छाबड़ा, प्राणनाथ कपूर, राजेंद्र हांडा आदि व्यापारी शामिल रहे