वीआईपी की सुरक्षा के दुष्टिगत विशेष सावधानी बरतें - पुलिस अधीक्षक

 स्वागत समारोह, जनसभा एवं गंगा आरती के दौरान बिजली व्यवस्था चाक चैबंद रखी जायें-पुलकितगंगा के किनारे के गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करायें- जिलाधिकारीवीआईपी की सुरक्षा के दुष्टिगत विशेष सावधानी बरतें - पुलिस अधीक्षक
हरदोई।(आरएनएस )30 जनवरी 2020 को जनपद के तहसील बिलग्राम के राजघाट पर आने वाली गंगा यात्रा के सम्बन्ध में स्वागत समारोह, जनसभा एवं गंगा आरती की होने वाली तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ लिया। इस अवसर पर स्वागत समारोह एवं जनसभा स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम को निर्देश दिये कि गंगा किनारे उचित स्थान पर स्वागत समारोह एवं जनसभा करायें और जनसभा के दौरान पर्याप्त आतुंगों के बैठने की व्यवस्था की जाये। उन्होने कहा कि आरती के दौरान ऐसा मंच बनाया जाये जहां केवल वीआईपी लोग ही खड़े हो सके, शेष को मंच पर न जाने दिया जाये।
सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ईओ नगर पालिका परिषद बिलग्राम व साण्डी को निर्देश दिये कि मेेले एवं कार्यक्रम के दौरान खास सफाई व्यवस्था करायें और गंगा के किनारे के गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करायें और सफाई कार्य में लगें कर्मचारियों की सूची उप जिलाधिकारी बिलग्राम को उपलब्ध करायें। विद्युत व्यवस्था के लिए उन्होने अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम एके सिंह को निर्देश दिये कि स्वागत समारोह, जनसभा एवं गंगा आरती के दौरान बिजली व्यवस्था चाक चैबंद रखी जाये और समस्त तैयारियां 27 जनवरी 2020 से पूर्व पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा यात्रा को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कमी न रखी जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक राजघाट पर विभिन्न विभागों की प्रर्दशनी आदि लगायी जायेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि गंगा यात्रा स्वागत समारोह, जनसभा एवं गंगा आरती के दौरान वीआईपी की सुरक्षा के दुष्टिगत विशेष सावधानी बरते और गंगा किनारे होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगांे की भीड़ रोकने के लिए खास व्यवस्था करायें और कार्यक्रम के दौरान जिम्मेदारी तय करते हुए पुलिस कर्मियों की डियुटी लगायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी बिलग्राम रामविलास यादव, पीडी राजेन्द्र श्रीवास, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी बिलग्राम, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, ईओ बिलग्राम, साण्डी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।