विद्युत संयुक्त सघर्ष समिति ने डीएम को सौपा ज्ञापन


उरई।(आरएनएस ) जिला विद्युुत संयुक्त संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को शिकायती पत्र देते हुए जालौन मे सुरक्षाकर्मी की नाल से फायर होने मे चुटहिल व जख्मी हुए व्यक्ति द्वारा विद्युत चैकिंग अभियान मे सामिल अधिकारियो व कर्मचारियो के विरूद्ध गलत मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। उक्त मुकदमे को निरस्त कराकर सुरक्षाकर्मी के नाम पर ही मुकदमा पंजीकृत करवाने की मांग की है।
जिला विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा डीएम को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया गया है कि प्रबंध निदेशक आगरा कार्यालय के अनुपालन मे विद्युत विभाग द्वारा जनपद मे रेट अभियान चलाया जा रहा है। डिविजन की खराब प्रगति को सही करने के लिए 12 जनवरी 2020 को मार्निंग रेट अभियान अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवरअभियंता, नोडल अधिकारी, सुरक्षाकर्मी व अन्य विद्युतकर्मियो के साथ नगर जालौन के मोहल्ला जोशियाना मे चैकिंग करते हुए विद्युत टीम मोहल्ला चुर्खीवाल पहुची जहां पर वह महेश सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह, के परिसर मे बिजली चैकिंग कर रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोग वहां पर वाद विवाद करने लगे किन्तु पालतू कुत्तो को चैकिंग टीम पर हमला करने हेतु उकसाने लगे। जिसके चलते कुत्तो ने अचानक विद्युत टीम पर हमला कर दिया। जिससे अधिशाषी अभियंता ने भागकर अपनी जान बचाई इसी बीच सुरक्षाकर्मी ने बन्दूक की नाल से कुत्तो को भगाने का प्रयास किया तभी उसी दौरान उसकी बन्दूक से जमीन पर फायर हो गया। जिससे कोई भी व्यक्ति चुटहिल व जख्मी नही हुआ। बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे विद्युत वचोरी रोक अभियान को प्रभावित करने एवं कर्मचारियो के मनोबल को तोडने के उददेश्य से विद्य़ुत चोरी मे संलिप्त व्यक्तियो अराजक तत्वो द्वारा जनपद के प्रतिनिधियो को भ्रामक जानकारी देकर तथा राजनेतिक दबाब डलवाकर अभियान मे सामिल अधिकारियो व कर्मचारियो के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। जबकि उपखण्ड अधिकारी द्वारा कोतवाली जालौन मे दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होने डीएम से मांग की है कि उक्त फर्जी मुकदमे केा निरस्त कराकर मुकदमा घासीराम पुत्र मंगलीप्रसाद के विरूद्ध करवाया जाये। इस मौके पर इंजीनियर पुरूषोत्तम सिंह अध्यक्ष, इं. अभिषेक सोनकर, उपाध्यक्ष मोहम्मद सफीक, कार्यवाहक अध्यक्ष, इं. रामू गुप्ता, प्रमुख सचिव आदि लोग मौजूद रहे।