हरदोई।10 फरवरी(आरएनएस )- डॉ हरिशंकर मिश्र ग्रुप आफ कॉलेजेज मलिहामऊ हरदोई में वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर डॉ. हरिशंकर मिश्र पी.जी.कॉलेज,डॉ. हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज, डॉ. हरिशंकर मिश्र बी.एड.कॉलेज एवं शिक्षण संस्था स्वामी रामकृष्ण परमहंस पूर्व माध्यमिक विद्यालय समिति डी. एल.एड. कॉलेज के 310,स्वामी रामकृष्ण परमहंस इण्टर कॉलेज के 260 व स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिशु विहार मान्टेसरी स्कूल मलिहामऊ के 100 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद लम्बी दौड़,लम्बी कूद,ऊँची कूद,बॉलीवॉल, कबड्डी,खो-खो,टेबल टेनिस,रस्साकस्सी,कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, सांस्कृतिक, मेहंदी,अल्पना,रंगोली एवं मॉडल में स्थान अर्जित कर सफल होने पर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने प्रथम ,द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश पाठक,अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह एवं डॉ.हरिशंकर मिश्र ग्रुप आफ कॉलेजेज के निदेशक धनंजय मिश्र व श्याम जी मिश्र ने संयुक्त रूप से सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम की अगली श्रंखला में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन से पूर्व अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।संस्थान के निदेशक धनंजय मिश्र ने कहा कि उनके पिता स्व.डॉ. हरिशंकर मिश्र ने जो सपना देखा था, वह पूरा हो रहा है। पिता ने शिक्षा को आगे बढ़ाने को कदम बढ़ाए थे तो बड़े भाई संजय मिश्र ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया। पुरस्कार वितरण के पश्चात आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर मनोज सिंह,रवि नारायण मिश्र,क्रांति गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव,शैशव त्रिपाठी, शिव रत्नेश,प्रिया श्रीवास्तव,प्रेमलता बाजपेई, अनुराग कनौजिया,नीरज मिश्रा,रेखा त्रिवेदी,अमित बाजपेई,नितीश सिंह,
कविता,उमेश द्विवेदी,आर.पी.पाल,हिंदी के वरिष्ठ प्रवक्ता मदन मोहन पांडे,वन्दना,पंकज,प्रकाश,लक्ष्मी,ओमप्रकाश, दिव्या, अनुपमा,नफीस अहमद,कौशल, उमा दीक्षित,चाँद बाबू,तेजभान सहित डॉ. हरिशंकर मिश्र ग्रुप आफ कॉलेजेज मलिहामऊ का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।