आँधी-पानी के चलते जनपथ में गिरा विशालकाय पेड़

लखनऊ।(आरएनएस )राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में  शुक्रवार आंधी-पानी के चलते एक पेड़ गिर गया वही  उसके चपेट में वहां खड़ी कई गाड़ियां आ गई | वही, महाशिवरात्रि की छु्ट्टी के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राजधानी के भीड़-भाड़ वाली चर्चित मार्केट में शुक्रवार को अचानक एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया। हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा के झोंकों के बीच यहां कई वर्षों पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आईं। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि बाजार में ज्यादातर दुकानें आज बंद थीं। जिसके चलते लोगों की भीड़ भी नहीं थी। आम दिनों में यहां हर रोज सैकड़ों लोग दुकानदारी आदि के कार्यों से मौजूद रहते हैं। पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त होने वाली गाड़ियों में अम्बेसडर कार सहित कई भी शामिल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ गिरने की जानकारी नगर निगम को दी। लेकिन कई घण्टे तक नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।