आरआर कालेज में 'प्रज्ञान 2020' आयोजित
लखनऊ,21 फरवरी(आरएनएस )।राजधानी के बख़्शी का तालाब स्थित प्रदेश के प्रत शिक्षण संस्थानों शुमार आरआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव 'प्रज्ञान 2020' का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। संस्था के सचिव शिवम अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव चित्रांशु अग्रवाल ने मशाल प्रज्ज्वलित कर  कार्यक्रम की शुरुआत की। आरआर ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, और साथ में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट फुटबॉल कबड्डी शतरंज कैरम वॉलीबॉल टग ऑफ वॉर रंगोली म्यूजिकल चेयर मेहंदी आदि शामिल थे। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में उमंग उत्साह का संचार होता है और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है जिसके वजह से वह अपनी पढ़ाई में भी अपना उच्च स्तर प्राप्त करते हैं। प्रज्ञान 2020 के पहले दिन के खेल में क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में आर . आर . इलेवन बनाम आर , आर , रॉक्स के बीच हुये मुकाबले में आरआर , इलेवन ने ट्रॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने निर्णय लिया । आरआर राक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर 108 रन बनाये जवाब में आरआर इलेवन की टीम 11. 2 ओवर में मात्र 73 रनों पर सिमट गयी । इस तरह आर . आर . राक्स ने 35 रनों से जीत हासिल की । आरआर राक्स की तरफ से प्रांशू मिश्रा ने 43 रन बनाये व 2 विकेट लिये । प्रांशू मिश्रा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया ।