आरोहण के बाद शहर के प्रवेश द्वार पर लहराता तिरंगा।

सीतापुर। मंगलवार को नगर के वैदेही वाटिका पार्क में नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा निकाय निधि लागत 13.44 लाख से 30 मीटर की ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज के अधिष्ठापन उपरान्त पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर राधेश्याम जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा नगर की जनता को समर्पित किया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री तिवारी ने बटन दबाकर ध्वजा का आरोहण कर अपने विचार व्यक्त किये।
                               जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि आज निश्चित ही जनपद सीतापुर के लिये उपलब्धि का दिन है कि नगर के मुख्य प्रतिष्ठित द्वार से अपने राष्ट्र के गौरव का प्रतीक, अपने स्वाभिमान का प्रतीक और जिसकी रक्षा व मर्यादा के लिये हमारे अमर शहीदों ने कसम खायी व इस राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिये अपने प्राणों की आहूति दी व स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात राष्ट्रध्वज के रूप में जिसे हम लोगों ने मान्यता दी और जिसके सम्मान के लिये हम लोग रात-दिन प्रत्यत्नशील रहते हैं, उस राष्ट्रध्वज का जिसे मुख्य प्रवेश द्वार पर आज आरोहण किया गया और जनपद के साथ-साथ अन्य जनपद के सभी भाई बन्धु जो इस मार्ग से होकर विभिन्न जनपदों की ओर यात्रा करते हैं उनकी निगाह जब इस राष्ट्रध्वज पर पड़ेगी तो निश्चित रूप से उनके मन में एक राष्ट्रीयता की भावना का संचार होगा और राष्ट्रीय एकता व अखण्डता उनके हृदय में आयेगी और उसकी मजबूती होगी। यह भले ही हम लोगों को लग रहा है कि हमारा लोकल स्तर पर यह एक छोटा सा प्रयास है लेकिन इसका एक बहुत बड़ा दूरगामी असर इस रास्ते से होकर गुजरने वाले यात्रियों के दिलों दिमाग पर पड़ेगा। हम यह समझते हैं कि इसकी सोच हमारे अध्यक्ष नगर पालिका के मन में आयी है व इस अवसर पर निश्चित रूप से हम सभी उनके इस भावना का सम्मान करेंगे और हमारे जो सभासदगण, सभी सहयोगी बन्धु, नगर पालिका स्टाफ व संबंधित अधिशासी अधिकारी सभी लोगों ने मिलकर एक मत से व एक स्वर से इस राष्ट्रीयध्वज के आरोहण का यहां पर निर्णय लिया और आज वह दिन है जबकि हम लोगों ने उसका सफलतापूर्वक आरोहण भी किया, तो ििनिश्चत रूप से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर राधेश्याम जायसवाल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट सहित संबंधित अधिकारी व सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे।