देवरिया(आरएनएस ) अपर पुलिस अधीक्षक डॉ शिष्यपाल ने अंतर्जनपदीय लूटेरों के एक गैंग का खुलासा करते हुए कहा कि बनकटा क्षेत्रान्तर्गत जगदीश बनकटा स्थित देशी शराब की दुकान पर गोली चलाने के संबन्ध में बनकटा पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था साथ ही 12 फरवरी को सिरकटीया देशी शराब की दुकान से रूपयों का गल्ला लेकर भागने के संबन्ध में भी बनकटा थाने पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम एवं थानाध्यक्ष बनकटा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर एकडंगा पुलिया के पास से दोे व्यक्तियों को मोेटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया जिनके द्वारा अपना नाम पता विवेक कुमार राम निवासी कोड़रा थाना-मैरवां जनपद-सिवान (बिहार) व अरूण कुमार राम निवासी-खुरवसिया दक्षिणी थाना-बनकटा जनपद-देवरिया बताया। पुलिस टीम द्वारा विवेक के पास से 38 सौ रुपये, एक अदद पिस्टल, 2 अदद जिंदा कारतूस तथा अरूण कुमार राम के पास से एक अदद चाकू व 32 सौ रूपये बरामद किया गया। पूछ-ताछ करने पर बताया कि गत 8 फरवरी को देशी शराब की दुकान पर गोली चलाई थी तथा 12 फरवरी को देशी शराब की दुकान से रूपयों का गल्ला लूट लिए थे,इसके अलावा 10 फरवरी को बिहार राज्य के थाना गुठनी के ग्राम टेकनियाॅ स्थित केनरा बैंक से एक व्यक्ति से 1 लाख 25 हजार रूपये लूटे थे तथा 11फरवरी को थाना दरौली क्षेत्रान्तर्गत बोैना चैक स्थित एसबीआई बैंक के अन्दर घुसकर 13 हजार रूपये, लैपटाॅप व मोबाईल लूटे गये थे जिसमें से हमारे पास 7 हज़ार रुपए बचे हैै। इनको आवश्यक कार्रवाई के साथ जेल भेजा जा रहा है।
अंतरराज्यीय गिरोह के 2 अभियुक्त गिरफ्तार