अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना  पचपेड़वा का वार्षिक निरीक्षण







अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री अरविन्द मिश्र द्वारा थाना पचपेड़वा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

 

थाने में नियुक्त सभी पुरूष एवं महिला आरक्षी की बीट पुस्तिका चेक कर बीट पुस्तिका शत प्रतिशत अद्यतन एवं  ठीक  रखने वालों की सराहना करते हुए  बीट पुस्तिका पूरी न करने वाले कर्मियों को चेतावनी देते हुए अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

 

प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि रिक्रूट आरक्षियों को थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के बारे में बेहतर प्रशिक्षण दी जाए।

 

 थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, भोजनालय, आरक्षी बैरक आदि चेक कर साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया।

 

थाने पर सीसीटीएनएसका कार्य देख रहे सीसीटीएनएस कर्मी/ कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर सीसीटीएनएस की डाटा को सिंक कराते रहें। सिंक कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

 

 महोदय द्वारा थानों पर नियुक्त समस्त विवेचक गण को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

 

थाने पर उपस्थित ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग कर लाभप्रद सूचनाओं से पुलिस विभाग को अवगत कराने पर सराहना की गई तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपने अपने ग्राम सभा में सक्रिय रहकर लाभप्रद सूचनाओं से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

 

 

थाना स्तर पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायत कर्ताओं की शिकायत नोट कर उन्हें पीली पर्ची अवश्य  देने तथा उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश दिया गया ।