बहराइच। जनपद के जरवल कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में अभिभावकों समेत गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। इस दौरान बच्चो ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में विद्यालय के मेधावी व नियमित आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतिजार अहमद मिथुन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ ही गुरुजनों का आशीर्वाद ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। अंत मे मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन बृज किशोर शर्मा ने किया। मौके पर शिक्षिका ज्योति सिंह शाकिर जमील शाहीन बेगम शहनाज़ बेगम आदि उपस्थित रही।