बी ए प्राइवेट परीक्षार्थियों के सेंटर राबर्टसगंज जाने से आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

दुद्धी/सोनभद्र।(आरएनएस ) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध राजकीय पी जी कॉलेज दुद्धी के स्नातक प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र राबर्टसगंज बनाए जाने से आक्रोश व्याप्त है ।अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों का कहना है कि दुद्धी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर लगभग 100 किलोमीटर दूर बनाया जाना आदिवासी बहुल क्षेत्र युवाओ को उच्च शिक्षा से वंचित करने जैसी चाल हैं ।दुद्धी क्षेत्र का परीक्षार्थी काफी मुश्किल से किसी तरह हाई स्कूल और इंटर करने के बाद स्नातक डिग्री की सपना पाले हुए बी ए प्राइवेट से करते है ताकि उनका ग्रेजुएट होने का सपना पूरा हो सके लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन बिना स्थलीय निरीक्षण के ही प्राइवेट छात्र ध् छात्राओं का परीक्षा केंद्र 100 किलोमीटर दूर बना दिया है जिसे लेकर अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों भारी आक्रोश व्याप्त है ।बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध कालेजों में स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसके लिए सोनभद्र के समस्त प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र राबर्ट्सगंज बनाया गया है जिसमें छात्राओं के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय तथा छात्रों के लिए सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जो दुद्धी से काफी दूर है । दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय सहित अन्य अभिभावकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि बी ए स्नातक प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दुद्धी को ही बनाया जाय।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र नही बदला जाता है तो बाध्य होकर परीक्षार्थियों के हित आंदोलन किया जा सकता है। भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजुमदार ने बताया कि प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र का निर्धारण विश्वविद्यालय प्रशासन करती हैं ।