फिरोजाबाद।(आरएनएस ) लेबर काॅलोनी स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय के पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु क्षेत्रीय पार्षद की मांग पर नगर निगम की मेयर नूतन राठौर ने पण्ड़ित दीन दयाल उपाध्याय की पुुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को हवन पूजन के साथ निर्माण कार्य का षुभारम्भ किया है।
मेयर नूतन राठौर ने बताया कि सौन्दर्यीकरण पर नगर निगम फिरोजाबाद को 14वंे वित्त आयोग के अन्तर्गत लगभग 13.90 लाख रुपये व्यय किया जायेगा। उन्होंने निर्माण कार्य से सम्बन्धित ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए है कि वह समय सीमा के तहत सही कार्य करना सुनिष्चित करें। घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता राजेश कुमार, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गुड़िया बेगम, अब्दुलबहाव, खालिद व पार्षदपति गुलशन खान आदि मौजूद रहे।
दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य आरम्भ