सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में दोहरे हत्याकांड में घटनास्थल का जायजा लेते एसएसपी।
सहारनपुर।(आरएनएस ) थाना व कस्बा रामपुर मनिहारान की शिवपुरी कालोनी में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक दम्पत्ति की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी तथा फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डाॅग स्क्वायड को बुलाकर बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की परंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव अनंतमऊ निवासी 60 वर्षीय बूलचंद शर्मा शिवपुरी कालोनी में मकान में रहते थे। बताया जाता है कि उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है तथा एक बेटा दिल्ली में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे तथा 60 वर्षीय बूलचंद शर्मा व उनकी पत्नी सुनीता शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी। शोर सुनकर जब पड़ोस की एक महिला मौके पर पहुंची तो बदमाश मकान के मुख्य द्वार को बंद करके पीछे के हिस्से में स्थित दीवार से कूदकर फरार हो गए। पड़ोसियों ने तत्काल घटना की सूचना कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस व एसएसपी को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तत्काल डाॅग स्क्वायड को बुलाकर बदमाशों की तलाश में काम्बिंग कही परंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने पर डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ नकुड़ यतेंद्र नागर भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली तथा बदमाशों का शीघ्र पता लगाकर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृतक बूलचंद शर्मा व उनकी पत्नी सुनीता शर्मा का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को लेकर पूरा दिन कस्बे में दहशत का माहौल रहा। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने दोहरे हत्याकांड पर रोष जताते हुए अविलम्ब खुलासा किए जाने की मांग की।
दिनदहाड़े घर में घुसकर दम्पत्ति की नृशंस हत्या