एडवांस लीडर डॉक्टर रागिनी अग्रवाल ने रेंजर्स को जानकारी देती हुईं।

मथुरा। किशोरी रमण महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पंच दिवसीय प्रवेश एवं निपुणता जांच शिविर का समापन समारोह महाविद्यालय में हुआ। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा ने किया। शिविर में रेंजर्स को स्काउट गाइड की कार्यशैली और गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिसमें एडवांस लीडर डॉक्टर रागिनी अग्रवाल ने रेंजर्स को खोज के चिन्ह, इतिहास, प्राथमिक सहायता, प्रतिज्ञा, झंडा गीत की जानकारी दी तथा एडवांस लीडर डॉक्टर निधि शर्मा ने ध्वज शिष्टाचार गांठें  व बंधन तथा विभिन्न प्रकार के तंबू निर्माण की जानकारी दी।
 रेंजर्स ने बिना आग के भोजन भी तैयार किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर रेंजर्स को दीक्षा प्रदान की गई। दीक्षा समारोह कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, आगरा मंडल, श्री राकेश सैनी जी उपस्थित रहे एवं रेंजर्स द्वारा लगाए गए तंबू एवं शिविर के अंतर्गत सीखी गई समस्त गतिविधियों का  बारीकी के साथ निरीक्षण किया। साथ ही  रेंजर्स को स्काउट और गाइड की कार्यशैली के विषय में जानकारी दी । साथ ही रेंजर्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की।