एनएसएस शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

जौनपुर।(आरएनएस ) विकास खण्ड बरसठी के श्रीमती जानकी रामपाल पी.जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय हंसिया में हुआ। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीए की छात्रा सोनी मिश्र व सोनम मिश्र ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेम मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना की। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कृति मिश्र व खुशी झा एनएसएस गीत, सुनीता गौतम व प्रिया मिश्र ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। दीप्ति जायसवाल व आँचल मिश्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महाविद्याल की सुनीता, किरण, चंदा, सपना आदि छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित सात दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते विशेष शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। इस मौके पर वीडियो बरसठी राजन रॉय, खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेंद्र सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष निगोह केपी मिश्र, विजय प्रताप बिंद, कमलेश सिंह, नीतीश सहित महाविद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंह ने किया तथा सर्वेश सिंह ,भानुप्रताप सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, आदि अध्यापकगढ़ ने आये हुये आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
फोटो 04- षिविर में सांस्कृतिक कार्यøम प्रस्तुत करती छात्रायें।