कमलापुर (सीतापुर)। मछरेहटा थाना क्षेत्र के भिठौरा मजरा पट्टी गांव निवासी अनुज पुत्र श्याम लाल उम्र 26 वर्ष गांव के ही दक्षिण बनी बोरिंग खराब हो जाने से बोरिंग के लोहिया पाइप सोमवार की शाम लगभग तीन बजे निकालने अपने पिता श्यामलाल के साथ गया था। बोरिंग का गढ्ढा लगभग 35-40 फीट गहरे में पाइप खोलते समय अचानक गढ्ढे की मिट्टी ढह जाने से उसी में अनुज दब गया। ग्रामीणों द्वारा मछरेहटा थानाध्यक्ष को सूचित कर अवगत कराया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामनरेश यादव व पुलिस स्टाफ एसओ ने मौका देख एनडीआरएफ टीम को सूचित कर मौके पर ही बुलाकर गढ्ढे की जेसीबी के सहारे खुदाई सोमवार की शाम लगभग छरू बजे से ही शुरू करा दी। लेकिन मंगलवार की देर शाम तक प्रयास जारी रहा। अभी तक मौके पर खुदाई चल रही है लेकिन युवक अनुज को निकाला नहीं जा सका। मौके पर मिश्रिख उपजिलाधिकारी राजीव पांडे, तहसीलदार, पुलिस सहित उपस्थित रहे।
हाइवे पर लगी जाम, ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी।