रायबरेली।(आरएनएस ) इंग्लैंड में कोवेंटरी सिटी में पिछले सप्ताह ऑर्गन डोनेशन के बारे में कांफ्रेंस आयोजित की गई इस कांफ्रेंस का आयोजन भारतीय मूल के डॉक्टर्स की एसोसिएशन बैपिओ ने किया। इस अवसर पर इंडिया के जाने माने न्यूरो साईक्याट्रिस्ट डॉ रमेश ठुकराल ने भी भाग लिया। डॉ रमेश ठुकराल जो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के भारतीय एवं प्रवासी भारतीय चिकित्सक मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं उन्होने इच्छा जताई की हम ऑर्गन डोनेशन को इंडिया मे इंग्लैंड की तरह आगे बढ़ाएंगे। उन्होने ये भी कहा कि लगभग 6 लाख भारतीय चिकित्सक लंदन और अमेरिका मे रहते हैं जिनकी मदद से वो भारत मे जनता को ऑर्गन डोनेशन के संबंध मे जागरूक करेंगे जिससे बहुत लोगों को जीवनदान मिलेगा। उनके अनुसार भारत मे इस विषय मे इतनी जागरूकता नहीं है अन्यथा भारत ऑर्गन डोनेशन की दिशा मे पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि द वायर्ड पत्रिका में हाल के एक लेख के अनुसार, एक मनुष्य के शरीर की कीमत 4.5 करोड़ रु तक हो सकती है - घटकों के रूप में अस्थि मज्जा, डीएनए, फेफड़े, गुर्दे, हृदय ... को बेचकर इसमे लिवर शामिल नहीं है। लिवर के एक हिस्से की कीमत ब्लैक मार्केट मे 3-4 करोड़ रु आँकी जाती है।
इंग्लैंड में आयोजित ‘ऑर्गन डोनेशन कॉन्फ्रेंस’ में डॉ0 ठुकराल सम्मानित