जलभराव की समस्या को लेकर महिलाओ ने दिया नगर निगम पर धरना

फिरोजाबाद।(आरएनएस ) नगर के वार्ड न0 21 आसफाबाद क्षेत्र के मौहल्ला सती नगर मे सतगुरू स्कूल के सामने वाली गली का निर्माण कराने एवं जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय विधार्थी मंच की आसफाबाद ईकाई के नेतृत्व मे नगर निगम पर महिलाओ ने धरना प्रदर्षन कर नारेबाजी की।
सतगुरू स्कूल के सामने वाली गली पिछले कई वर्षो से उबड खाबड पडी है। जलभराव की समस्या होने के कारण इस क्षेत्र के निवासियो और स्कूली बच्चो को आने जाने मे परेषानीयो का सामना करना पड रहा है। सडक निर्माण के लिये क्षेत्रीय जनता ने नगर निगम की महापौर और अन्य अधिकारीयो को ध्यान कई बार आकर्षित किया लेकिन समस्याओ का समाधान नही हुआ। बुधवार को क्षेत्र की महिलाये और पुरूष सडक पर निकल आये और राष्ट्रीय विधार्थी मंच आसफाबाद इकाई के पदाधिकारीयो को साथ लेकर नगर निगम कार्यालय पहुचे जहाॅ उनमे महापौर के उपस्थित न मिलने के कारण आक्रोष व्याप्त हो गया। आक्रोषित महिलाये धरने पर बैठ गई और अधिकारीयो के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी समय बाद अपर नगर आयुक्त धरना स्थल पर पहुचे उन्होने सभी लोगो के सामने अवर अभियंता को आदेषित करते हुये कहा कि जल्द से जल्द समस्याओ का समाधान कराये। इस मौके पर क्षेत्रीय महिलाओ मे नीलम देवी, रेखा देवी, छोटी देवी, रिंकी देवी, पूनम देवी, पिंकी देवी, आषा देवी, भूरा देवी आदि के अलावा मंच के सत्यनारायन शर्मा, विकास दिवाकर, अभिषेक राठौर, विपिन राठौर, अंनिकेत जैन आदि पदाधिकारी मौजूद थे।