फिरोजाबाद।(आरएनएस ) जनपद फिरोजाबाद के 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सिविल लाइन फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नेहा जैन,अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने जनपद के विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ कार्मिकों को जनपद गौरव शीर्षक से सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया।
जिसमें जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन प्रवक्ता श्री एम डी जैन इण्टर कॉलेज सिरसागंज को भी डी एम, सी डी ओ,ए डी एम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। डी एम, सी डी ओ, डी डी ओ आदि सभी ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अश्वनी जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला समन्वयक को सम्मानित होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीतू गोयल, विद्यालय की प्रबन्ध समिति, प्रधानाचार्य साहस कुमार जैन एवं सभी साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
जिला समन्वयक को भी मिला जनपद गौरव का सम्मान