गोरखपुर 11 फरवरी (आरएनएस )। जनपद की जिला योजना समिति की बैठक प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें जिला योजना वर्ष 2020-21 हेतु प्रस्तावित परिव्यय रूपये 64876.00 लाख को अनुमोदित किया गया।
वर्ष 2020-21 हेतु प्रस्तावित परिव्यय में लघु एंव सीमान्त कृषकों को सहायता 830.00, पशुपालन को 430.36, दुग्ध विकास 757.27, सहकारिता 1038.82, वन विभाग को 892.97, ग्राम्य विकास 4669.92, रोजगार कार्यक्रम 15189.00, पंचायती राज 3404.00, निजी लघु सिंचाई 491.50, राजकीय लघु सिंचाई 316.72, सड़क एंव पुल 12520.41, पर्यटन 450.00, प्राथमिक शिक्षा 5246.33, माध्यमिक शिक्षा 1456.19, चिकित्सा एंव स्वास्थ 552.21, यूनानी चिकित्सा 527.32, परिवार कल्याण 192.54, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम (पंचायती राज) 2388.48, आवास योजना (ग्रामीण) 6000.00, अनुसूचित जाति कल्याण 550.00, पिछड़ी जाति कल्याण 1562.50, समाज कल्याण सामान्य जाति 994.20, समाज कल्याण 1850.00, दिव्यांग जन सशक्तिकरण 250.00 तथा महिला कल्याण 1564.00, (सभी लाख रूपये में) को अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकास हम सबका दायित्व है और जन प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होता है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि गण जिले के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि विकास हेतु सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। श्री शास्त्री ने यह भी कहा कि मनरेगा से ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य करायें जायें इस योजना में धन की कमी आड़े नही आयेगी। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता समयबद्धता एंव पारदर्शिता पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए वर्ष 2019-20 में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय/कार्यों की विभागवार जानकारी देते हुए वर्ष 2020-21 की प्रस्तावित जिला योजना को अनुमोदनार्थ रखा। उन्होंने कहा कि जहां जो कमियां होगी उसे तत्काल दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव, विधायक संत प्रसाद, महेन्द्रपाल सिंह, संगीता यादव, डा0 विमलेश पासवान सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।