परसेण्डी (सीतापुर)।(आरएनएस ) विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरैला के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय परिषदीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 2020 खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव की गौरवमई उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय विकास क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक प्रताप सिंह निरंजन, नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक परसेंडी, पंकज कनौजिया, खुश्तर रहमान, संजीव कुमार सिंह, श्रवण कुमार, गौरव सिंह, रंजीत सिंह, अर्पिता तिवारी, मोहम्मद हारून, सुरेंद्र पाल, आशीष बघेल, अंजू लता सिंह, मधुलिका पाल, गया प्रसाद, विजय कुमार, शिक्षक उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में विजेताओं की टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर छात्रों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों में आपस में मित्रता का भाव प्रस्फुटित होता है। सभी विजेता पूर्व विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा खेल प्रतियोगिता में कोई टीम विजेता तथा कोई टीम उपविजेता हुआ करती है। लेकिन सभी छात्र पूरी तन्मयता के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर के अपने पराक्रम को प्रदर्शित करने का काम किया है। हम सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हैं।
कबड्ड्ढडी प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत करते खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य।