कम्पनी द्वारा भेजा गया सामान।

सिधौली (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को ठगों ने ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से सामान मंगाने के नाम पर ठगलिया गया। युवक द्वारा मंगवाए सामान की जगह गणेश भगवान की मूर्ति लोकल ब्रांड चप्पल बेल्ट व आदि निकला। पीडि़त युवक कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जानकारी आनुसार कोतवाली के बाड़ी गांव निवासी प्रेम चैरसिया पुत्र शिव लाल ने बताया कि बीते दिनों 15 फरवरी को उसे एक फोन आया और उसने 45 सौ रुपये में उसे एक एंड्राइड मोबाइल फोन, ब्रांडेड कम्पनी के जूतेए पर्स इत्यादि भेजा जाएगा। कम रुपयों अधिक समान का ऑफर सुन पीडि़त प्रेम ने सामान का ऑर्डर दे दिया। प्रेम ने बताया कि जब पार्सल उसे मिले औए 45 सौ रूपयेे अदा करके उसे पार्सल के लिए  लेकिन जब उसने डब्बा खोला तो वह भौचक्का रह गया। क्योंकि पार्सल डिब्बे में उसके द्वारा मंगवाई गयी वस्तुएं होकर भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और उक्त समान निकला। पीडि़त ने बताया कि जब उसने उसी मोबाइल नम्बर पर फोन मिलाकर शिकायत की तो वह लोग उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये तुम कुछ नहीं कर सकते कहा। पीडि़त प्रेम ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पार्सल पर सामान भेजने वाली कम्पनी सनराइज व पता राजीव नगर खसरा नम्बर 7ध्6 सी ब्लाक बेगमपुर नई दिल्ली अंकित था।