खनन माफिया पर डीएम सख्‍त,  20 वाहन सीज, एफआईआर दर्ज

लखनऊ.(आरएनएस ) जिला प्रशासन द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध सोमवार को सख्‍त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्‍त 20 वाहनों को सीज किया गया। जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश को जनपद में अवैध खनन संबंधी कई शिकायतें मिल रही थीं। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्‍होंने अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए तहसीलवार टीमें गठित कीं। जिसमें संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्‍त (नगर), सहायक पुलिस आयुक्‍त (ग्रामीण), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी- प्रर्वतन एवं खनन निरीक्षक शामिल हैं। इन टीमों द्वारा खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत अवैध खनन में संलिप्‍त मोहनलालगंज तहसील में 6 डंपर, 1 पोकलैण्‍ड, तहसील बक्‍शी का तालाब में 9 डंपर, 1 पोकलैण्‍ड और तहसील सदर में 3 ट्रैक्‍टर यानि कुल 20 वाहन सीज किए गए। इन अवैध वाहनों को तहसील क्षेत्र के संबंधित थानों में जब्‍त कराया गया। इसके साथ-साथ संबंधित थानों में वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस कार्रवाई के साथ-साथ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनपद के सभी अधिकारियों को अवैध खनन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्‍होंने अपर जिलाधिकारी व जांच टीम के अधिकारियों को रात्रि काल में स्‍वयं फील्‍ड में रहकर संपूर्ण अभियान को नेतृत्‍व प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अवैध खनन में संलिप्‍त खनन माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।