बघौली हरदोई(आरएनएस )।ब्लाक सुरसा के गांव भकुराई मजरा तुर्तीपुर निवासी रामसागर की पुत्री रोशनी किडनी खराब जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी उनके इलाज हेतु विधायक प्रभास कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 92,000 बानबे हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करा कर मानवता की मिसाल पेश की विधायक प्रभास कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से किडनी की बीमारी से जूझ रही बालिका को आर्थिक सहायता दिलाई जिसके लिए पीड़ित बालिका के परिजन विधायक प्रभास कुमार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया वहीं विधायक द्वारा समाज हित में किए गए इस कार्य का क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है!
किडनी बीमारी की पीड़िता को आर्थिक सहायता देकर विधायक ने पेश की मानवता की मिसाल