जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के पिपरी गांव में उद्योगपति अमरदेव सिंह और ग्रामीणों के सहयोग से एक भब्य विशाल राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण हुआ है । बृन्दावन से पधारे संतो के मंत्रोच्चारण के बीच पांच दिब्य स्थानों का भ्रमण किया गया क्षेत्रीय लोगों ने शंखनाद और हाथी ,घोड़ा,बैंड के साथ भ्रमण किया ।करोड़ो रूपये से हुए भब्य मंदिर देखने व मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्षेत्रीय लोगो के साथ महाराष्ट्र से सैकङो समाज सेवीयो ने दान किया ।बृन्दावन से पाधारे संत ने कहा ईश्वर की कृपा जिसके ऊपर होती है वही मंदिर का निर्वाण कर सकता है । ईश्वर का नाम लेने से ही सारे दुखो का नाश हो जाता है और शुक्रवार को हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किए। उपेंद्र प्रताप सिंह,सिद्ध नाथ सिंह, संजय सिंह राजमणि सिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह ,लालजी तिवारी,बृंदावन के पुजारी व सैकङो विद्ववान रहे ।
महराजगंज ब्लाक के पिपरी गांव में बना भव्य मन्दिर।