जौनपुर। जेसीआई ने नगर के रूहट्टा में संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ की अध्यक्षता में सेल्यूट साइलेंट वर्कर्स कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरी निष्ठा से करने वाले विद्युतकर्मी छेदी लाल एवं नारायण दास को माल्यार्पण करने के साथ ही अंगवस्त्रम, उपहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि पूरे देश में ऐसे लोगों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है जो धूप, बरसात, ठण्ड, दिन, रात, तीज, त्योहार आदि पर भी अपने कामों को चुपचाप ढंग से अंजाम देते रहते हैं और हम लोगों को आभास ही नहीं होता कि इसके पीछे कितनी दुश्वारी होती है। राधेरमण जायसवाल ने कहा कि हम ऐसे लोगों को चिन्हित करके सम्मानित करेंगे जो खामोशी से अपने कार्यों द्वारा पूरे समाज की सेवा करते हैं। चन्द्रशेखर जायसवाल व कृष्ण कुमार जायसवाल ने इस तरह से समाज में रहने वाले साइलेंट वर्कर के सम्मान को करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। रमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, भरत सेठ, राजेश्वर मिश्रा, दिलीप सिंह, दीपक बाधवा, शिवेन्द्र सेठ, दिलीप सिंह, अमित निगम, संजीव जायसवाल, विशाल वर्मा, दिलीप जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, किरण सेठ, ज्योति श्रीवास्तव, अर्चना सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव हफीज शाह ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक गौरव सेठ ने आभार व्यक्त किया।
मोमण्टो के साथ सम्मानित वर्कर और संस्था के लोग।