सुल्तानपुर।(आरएनएस )मृतका रूचि पाठक के परिजनों को धमकाने गए स्टार नर्सिंग होम के कुछ सहयोगियों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया ।पता चला है घटना की सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।पता चला है कि अब स्टार नर्सिंग होम का कथित संचालक किसी बिचौलिए के जरिए मृतका के घर जा पहुंचा था।बताया जाता है कि परिजनों के हल्ला मचाने पर ग्रामीण का दौड़ा कर सभी को दबोच लिया ।पकड़े गए लोगों के कब्जे से वाहन भी बरामद हुआ है ।पुलिस उनको कोतवाली लेकर आ रही ।
मृतक रुचि पाठक के घर धमकाने पहुँचे,हुए गिरफ्तार