नामांकन पत्र खरीदते परमेश्वर भार्गव।

लहरपुर (सीतापुर)।(आरएनएस ) स्थानीय विकास खंड कार्यालय में सोमवार प्रमुख पद हेतु 11 बजे तक नामांकन पत्र की बिक्री की समय सीमा समाप्त होने पर मात्र एक पर्चा परमेश्वर भार्गव द्वारा ही खरीदा गया था। तभी यह तय हो गया था कि उनका निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय है। सहायक निर्वाचन अधिकारी अखिलानंद पांडे के समक्ष भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर भार्गव द्वारा 2 सेटों में नामांकन दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने सांसद राजेश वर्मा, विधायक सुनील वर्मा, जय श्रीराम भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें जीत की बधाई दी। परमेश्वर भार्गव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समर्थकों ने अबीर गुलाल भी उड़ाकर हर्ष व्यक्त किया और मिठाईयां बांटी। सहायक निर्वाचन अधिकारी अखिलानंद पांडे ने बताया कि जांच में दोनों पर्चे सही पाए गये। शांति व्यवस्था के तहत तैनात पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही चैन की सांस ली। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सकरन तंबौर मानपुर तालगांव से पुलिस बल को लगाया गया था। चुनाव में एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण उनका निर्विरोध विजई होना तय हो गया। आगामी 19 तारीख को उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला सीतापुर में दिया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष रमा निकेत सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपाई, भगवानदीन त्रिवेदी, अखिलेश वर्मा, अवनीश मिश्रा, मयंक टंडन, जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा, राम लखन वर्मा प्रधान, सोनू वर्मा प्रधान, राकेश सिंह प्रधान सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।