पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के समापन में पहुँचे सांसद ,बांटे प्रमाण पत्र

दुद्धी/सोनभद्र।(आरएनएस ) ब्लाक संसाधन केन्द्र पर चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया ।प्रथम चरण के 150 शिक्षकों के पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को बीआरसी सभागार में समापन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किए। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को व्यावहारिक पक्ष से जोडना, पढाई के प्रति बच्चों में रूचि उत्पन्न करना ताकि यह पढाई को बोझ न समझें और वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है। प्राप्त प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाए तभी प्रशिक्षण प्राप्त करना सार्थक होगा। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह ने कहा कि शिक्षा प्रणाली के अनुसार बच्चों को रूचि पूर्ण शिक्षा देना, एवं व्यवहारिक पक्ष से जोड़ना शिक्षक समाज का दायित्व है। इस मौके पर सांसद पीआरओ देव दुबे, एबीएसए आलोक कुमार, एबीआरसी नीरज कनौजिया, शैलेश मोहन, मु0युशूफ अंसारी, रामरक्षा गुरु जी, शकील अहमद, मनोज जायसवाल, निरंजन अग्रहरी, अरविंद, बिहारी लाल, वर्षा रानी जायसवाल, आराधना सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।