रुदौली-अयोध्या। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह की 66 वीं जयंती पर सफाई व पौधरोपणका कार्यक्रम उनके अनुयायियों द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम के तहत संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन शाखा रुदौली द्वारा समुदायिक स्वस्थ केन्द्र रुदौली परिसर की सघन सफाई की गयी । सफाई अभियान में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवियों ने भाग लिया। प्रातः 7 बजे से ही सफाई अभियान शुरु किया गया जो 11 बजे तक चला।अस्पताल में नीचे व ऊपर वार्डो की सफाई की गयी । नीचे अस्पताल परिसर की स्वयं सेवी ने सफाई किया। निरंकारी मिशन रुदौली के मुखिया रामचंद्र यादव ने बताया कि देशभर में स्वच्छता अभियान के तहत 1166 सरकारी अस्पतालों की सफाई की गयी। यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर-देशों में भी बाबा हरदेव सिंह की 66वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। सतगुरु बाबा ने 36 वर्षों तक इस मिशन का मार्गदर्शन किया। बाबा ने 13 मई 2016 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया। बाबा कहते थे कि प्रदूषण अंदर का हो या फिर बाहर का। दोनों ही निकालने योग्य हैं। सफाई के बाद वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब के डिस्टिक चेयरमैन समाजसेवी डा. निहाल राजा मवई के बीडीओ राम विलास , डा. अंजू जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भानु पासवान आदि ने वृक्षारोपण किया। सभी सेवादल के कार्यकर्ता अपनी वर्दी में एकत्रित हुए और प्रार्थना के बाद सभी स्वच्छता अभियान में लग गए।इसि अभियान में गीता, रेशमा, बबली, शिवकुमारी ,वर्षा ,नीरज ,नीतू , खेमचन्द, नन्द कुमार ,उमा शंकर , सूबेदार व मनीराम आदि मौजूद रहे।
पौधरोपरण करते संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के लोग