जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में शनिवार को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने जिला सूचना कार्यालय जौनपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारी मुन्नीलाल को विभाग में अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष एवं डॉ0 मनोज मिश्र ने कहा कि मुन्नीलाल ने जिला सूचना कार्यालय में तीन दशकों तक सेवा कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे सदैव समाज हित में काम करते हुए जन सरोकार से सदा जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि समय- समय पर विश्वविद्यालय में होने वाले आयोजनों में वे मीडिया और विश्वविद्यालय के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में भी कार्य किया है । आभार व्यक्त करते हुए मुन्नीलाल ने कहा कि जो सम्मान मुझे इस विश्वविद्यालय में मिला है वह मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है जिसे हम कभी भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ0 दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पूविवि में सेवा निवृत्त कर्मचारी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते।