हमीरपुर।(आरएनएस ) कौशल विकास योजना में प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों का दस दिवसीय प्रशिक्षण मुस्करा में चल रहा है। जो 26 फरवरी का समाप्त होगा। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बालादीन निषाद ने बताया कि शिविर मंे राठ, गोहाण्ड, सरीला, मुस्करा विकासखण्ड के पचास जवान प्रशिक्षण पा रहे है। भारत सरकार द्वारा ट्रेनर संतोष कुमार पीआरडी सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मुस्करा मंडी के पास श्यामबाबू के अहाते में दिया जा रहा है। पहले दिन शुभारंभ मंे राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरस्वरूप व्यास ने जवानो को संबोधित करते हुए दिनचर्या के साथ योग प्राणायाम भी बताया।
प्रशिक्षण लेेते पीआरडी के जवान