सिधौली (सीतापुर)।(आरएनएस ) सही तरीके से मेहनत करने पर प्रतिभाओं में निखार आता है और वहीं प्रतिभाएं सफलता के शिखर पर पहुँचती है। जिसे अलंकृत करने के लिए लोग लालायित रहते हैं। यह बात प्रतिभा खोज एवं अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत अशोक कुमार प्रजापति ने बतौर मुख्य वक्ता लोगों को सम्बोधित करते हुए तहसील क्षेत्र के गनेशपुर गॉव में कही। उन्होने कहा कि इस ग्रामीण अंचल में यह एक शानदार कार्यक्रम हैं। ऐसे प्रतिभा खोज एवं अलंकरण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में होने लगे तो निश्चित ही राष्ट्र का नव निर्माण होगा। प्रोफेसर राम शंकर ने कहा कि संस्कार पूर्ण शिक्षा से ही समाज की तरक्की होती है इसलिए संस्कार मय शिक्षा गुरुओं को देनी चाहिए यह उनके प्रति गुरुतर दायित्व है। शिक्षाविद् आरडी वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास होता है और व्यक्तित्व से समाज का विकास होता है। समाज से देश का विकास होता है और विकसित देश से विश्व का विकास होता है इसलिए शिक्षा सबको हासिल करनी चाहिए। दीपचन्द गौतम ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति सदा से सम्मानीय रहा है। प्रवक्ता चन्द्रशेखर प्रजापति ने कहा कि दुनिया की सारी न्यामतें शिक्षा से व्यक्ति हासिल कर सकता है। आयोजक विनोद रावत ने कहा कि पूज्य पिता श्री स्मृति शेष रामपाल रावत की स्मृति में किया गया है। जो क्षेत्र की प्रतिभाओं को खोज करके अलंकृत करने का काम किया है। मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा ऐसा कार्यक्रम हर साल करूँ और क्षेत्र को रौशन कर सकूँ। अंत में उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गंगाराम राजपूत, विशिष्ट अतिथि रामपाल भार्गव, जगन्नाथ प्रसाद, कमलेश कुमार, विजय कुमार, भगवती प्रसाद, कैलाश प्रसाद, सहयोगी अमित कुमार, शिवम, नितिन, संजय, अवनीश, जितेन्द्र भार्गव, भूपेन्द्र गौतम, कढि़ले राम, आशीष पांडेय एवं अनेक ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहे।
प्रतिभा खोल एवं अलंकरण समारोह में जादू दिखाता जादूगर।