सुल्तानपुर। (आरएनएस )जनपद में दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सक ऐसे हैं जो वेतन तो सरकार से ले रहे हैं और निजी प्रेक्टिस कर रहे हैं। इन्हें वर्तमान सरकार व अफसरों का डर नहीहै।डा0 महेंद्र मौर्या करीब साढ़े 10 बजे बढैय्वीर स्थित आवास पर मरीजो का इलाज कर हैं, जबकि इन्हें सुबह 8बजे से दिन में 2बजे तक पुलिस लाइन स्थिति चिकित्सालय पर ड्यूटी देनी चाहिये।खुलेआम आदेशो का उल्लंघन कर रहे है।निजी निवास पर सैकड़ो मरीजो की भीड़ लगी है।
वही पुलिस लाइन के सरकारी अस्पताल में इलाज न होने से मरीज परेशान हो रहे हैं।फार्मासिस्ट श्री राय भी ओपीडी के बजाय अपने आवास पर आराम करते मिले।