पुत्री से रेप के बाद पिता की की थी गोली मारकर हत्या
फिरोजाबाद। (आरएनएस )थाना उत्तर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद पुत्री की रेप के बाद पिता की हत्या करने के षातिर ईनामिया बदमाष को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाष, कोतवाल व एक पुलिसकर्मी घायल हुये है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना उत्तर प्रभारी नीरज मिश्रा पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर बाईपास रोड़ पर चैकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाषों को रोकना चाहा तो उन्होेंने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर बेंदी की पुलिया के पास बदमाषों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में फायरिंग करते हुये दो बदमाषों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाष आंचमन उपाध्याय उर्फ छोटू पुत्र आत्मप्रकाष निवासी न्यू तिलक नगर व उसका साथी गोविन्द पुत्र राजकुमार है। पकड़ा गया बदमाष आंचमन उपाध्याय हिस्ट्रीषीटर है। जिसकी तलाष पुलिस को थी। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि आंचमन उपाध्याय द्वारा अगस्त 2019 में एक नावालिग के साथ दुराचार किया गया था तभी से यह फरार चल रहा था तथा मुकदमे की पैरवी कर रहे उसके पिता की 10 फरवरी की रात्रि इसने अपने साथी गोविन्द व अन्य के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित है। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाष व कोतवाल उत्तर नीरज मिश्रा व एसओजी सिपाही भगत सिंह घायल हुये है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीषीटर इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार