मिल्कीपुर-अयोध्या। एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष पकड़ धड़ अभियान में कुमारगंज बड़ी सफलता हाथ लग गई है। पुलिस ने मिल्कीपुर सर्किल के थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायत नगर क्षेत्र में घूम घूम कर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी महोदय मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कुमारगंज पुलिस के हत्थे 2 शातिर चोर वीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 देवीदीन निवासी मजनू का पुरवा चैधरीपुर थाना कुमारगंज एवं प्रेम प्रकाश गिरि पुत्र चन्द्र राज गिरि निवासी मठिया बवां चढ़ गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 बैटरा, 2 इन्वार्टर एवं 1 कंप्यूटर मॉनीटर बरामद किया। जिसके सम्बन्ध में मुअस 47/2020 धारा 41/411 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह एवं सिपाही पिंटू यादव शामिल रहे। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बतायाा कि पकड़े गए शातिर चोरों के खिलाफ कुमारगंज खंडासा और इनायतनगर थानों में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने दो शातिर चोरों को माल के साथ किया गिरफ्तार