राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना के 41 वें वार्षिकोत्सव में मंचस्थ अतिथिगण।

मथुरा।(आरएनएस ) श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में विद्यालय संस्थापक निकुन्ज प्राप्त हरगुलाल सेठ की पुण्यतिथि बसंत पंचमी व विद्यालय का 41 वां वार्षिकोत्सव बृज मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में लोकगीत, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, नाटक, विचित्र भेषभूषा आदि रंगारंग प्रतियोगिताओं के आयेाजन के बीच मनाया गया। कार्यक्रम में आदित्य पब्लिक स्कूल डाहरोली, श्रीकृष्ण चैतन्य इंटर कॉलेज नन्दगांव, सरस्वती ज्ञान मंदिर बरसाना, श्री श्यामसुंदर जूनियर हाई स्कूल बरसाना, श्री रामकृष्ण विद्या मंदिर आजनोंख, कृष्णा पब्लिक स्कूल नन्दगाँव, श्रीमद बल्लभाचार्य विद्या मन्दिर बरसाना, श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बरसाना, नंदलाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरसाना, सीताराम प्राथमिक विद्यालय बरसाना एवं श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना सहित 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण चैधरी केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी श्री पदम सिंह शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार दुबे( जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर), श्री राधा कृष्ण पाठक( उपनेता नगर निगम मथुरा वृंदावन, व विद्यालय प्रबंधक), जगदीश जादौन, नरदेव चैधरी तथा डा. शिवराज भारद्वाजउपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में जगदीश बाबू, साई बाबा, रामगोपाल शास्त्री, बच्चू सिंह, योगाचार्य धर्मदास ने बहुत ही प्रखर निष्पक्ष व बारीकी से प्रतियोगिताओ का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ व शिक्षको ,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में  नंदलाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरसाना ने प्रथम, श्याम सुंदर जूनियर हाई स्कूल बरसाना ने द्वितीय तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर बरसाना ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया।सभी आगंतुकों व दर्शकों ने बच्चो के प्रदर्शन को सराहा। मुख्य अतिथि  केबिनेट मंत्री चै.लक्ष्मीनारायण ने नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रसंशा करते हुए कहा कि मोदी सरकार में प्रत्येक व्यक्ति बेटियों को पढ़ा रहा है। उनको आत्मनिर्भर बना रहा है। यह सब सम्भव हुआ है केंद्र सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम से। विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाचार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह विद्यालय हमेशा से ही उत्कृष्ट रहा है और अभी अपनी उत्कृष्टता बनाये हुए है। उन्होंने विद्यालय को एक आरओ मशीन देने व विद्यालय परिसर में कंक्रीट सीमेंटेड खरंजा करवाने का भी वायदा किया। विद्यालय प्रबन्धक राधा कृष्ण पाठक ने भी मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, कार्यालय स्टाफ व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, निर्णायक मंडल व स्काउट दल के छात्रों के अथक परिश्रम द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए, विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या पढ़ी। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का केबिनेट मंत्री चैधरी लक्ष्मीनारायण द्वारा लोकार्पण किया गया। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिला, मंडल व राज्य स्तर पर मैडल लाने वाले विद्यालय के छात्रों को माननीय प्रबन्धक द्वारा पुरस्कृत किया गया।