राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आयोजित हुई गोष्ठी
देवरिया, (आरएनएस ) नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विषय आधारित जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण  में युवाओं की भूमिका एवं नारी सशक्तिकरण विषय गोष्ठी का आयोजन सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार विकास खंड बनकटा में किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के अभिन्न अंग है ,आज का युवा ही कल का भविष्य है वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान भाग में से एक है इसलिए समाज और देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं । सही मानसिकता और और क्षमता के साथ युवा काम करें तो देश का विकास संभव है शिक्षक गेना यादव ने कहा कि युवाओं को नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए और समाज को भी युवतियों को सशक्त होने का अवसर देना चाहिए,आज के परिवेश में लड़कियां तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही है। प्रशिक्षक दीनदयाल पांडे ने कहा कि भारत युवाओं का देश है आज देश में 65% युवा आबादी है जो काफी प्रतिभावान है उनका सही मार्गदर्शन करके उनकी ऊर्जा का देश के विकास में सदुपयोग किया जा सकता है। युवा नेता अजय दुबे ने नेहरू युवा केन्द्र के तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा नेहरू युवा केंद्र की स्थापना का उद्देश्य और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला ।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी को दीपक चौरसिया ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम को शैलेश यादव, धर्मेंद्र वर्मा,  विजय नाथ, दीपमाला, दीपक चौरसिया आदि ने संबोधित किया ।उक्त अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम के दौड़ प्रतियोगिता में अमरेश चौरसिया को प्रथम प्रमोद कुमार को द्वितीय एवं रोहित ठाकुर को तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया ।उक्त अवसर पर सर्वेश कुमार ,अमरेश चौरसिया, प्रमोद कुमार, विजय कुमार ,रविशंकर, रोहित, मोनू ,राकेश ,मुन्ना, मोहित, राहुल ,धीरज, संजय मुन्ना, ओंकार ,अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे।