मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला काजी के समीप सुबह 6रू00 बजे एक सांड कुएं में गिर गया सांड को कुए में देख स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया सूचना पर मौके पर थाना जमुनापार पुलिस पहुंची इसके बाद पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को कुए से बाहर निकाला इलाके के अजय देवेंद्र रुस्तम एवं लोकेश शर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे एक सांड कुएं में गिर गया कुए में सांड को गिरता देख वे मौके पर पहुंचे और सांड को निकालने में करीब तीन घंटे लग गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सांड को निकालते लोग।