महोली देहात (सीतापुर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद रेखा अरुण वर्मा ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला मार्गों को उनके यथक प्रयास से स्टेट हाइवे में परिवर्तन करके उन्हें उच्चीकृत करने की मंजूरी शासन के द्वारा दे दी है। वे मार्ग निम्न हैं हरगाँव व महोली, कस्ता विधानसभा के महोली, हरगाँव मार्ग व लहरपुर से भदफ र मार्ग, महमूदाबाद से सिधौली, पिसावां, नेरी मार्ग, सीतापुर व लखीमपुर जनपद को जोडने वाले मार्ग सीतापुर कस्ता, गोला, अलीगंज, बिजुआ मार्ग को भी स्टेट हाइवे में परिवर्तित करके उन्हें चैड़ीकरण व उच्चीकरण कराये जाने का प्रस्ताव उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मिलकर सौंपा था। जिसके फलस्वरूप हमारे लोकसभा क्षेत्रवासियों को इन महत्वपूर्ण सड़कों के कायाकल्प से राहत मिलेगी। सांसद ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुई इस बात की जानकारी दी।
सांसद के अथक प्रयास से जिला मांर्गो को उच्चीकृत करने की मंजूरी